Monday, June 8, 2009

देश के दुश्मनों से लड़ते शहीद हुए ३ वीर!

उत्तरी कश्मीर में एलओसी के करीब कुपवाड़ा जिले में दुश्मनों की तलाश में लगे सेना को अपने ३ जवान गवाने पड़े. एलओसी से 130 किलोमीटर दूर गुलाब चौकी के पास हथियारों से लैस आतंकी देश के अन्दर घुसने का प्रयास कर रहे थे. इस सूचना के बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके जवाब में आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना के जवानों ने मुकाबला किया और ३ आतंकी मार गिराए, लेकिन इस दौरान देश के ३ बहादुर बेटे शहीद हुए। शहीद जवानों में एक मेजर भी शामिल हैं.

देश को अपने बहादुर जवानों की शहादत पर नाज़ है...

देश के वीर जवानों को मेरा सलाम...

बहुत दिनों से सोच रहा था देश के वीर जवानों के लिए कुछ करूँ. क्यूंकि इन्हीं पर टिकी है हमारी शान, बान और आन. जो संभव था फिलहाल यही था. देश के जो जवान दुर्गम और सुदूर इलाकों में जंगलों और पहाडों में देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन बिता रहे हैं उनके बारे में जो जानकारी विभिन्न स्रोतों से मिलेगी उन्हें इस ब्लॉग पर जगह दी जाएँगी...एक बार और शत-शत नमन देश के वीरों को.